पहेलियाँ

(1)
जंगल में रहता पर,
घास- फेस न खाता.
जंगल की है शान,
राजा वो कहलाता.

(2)
दो दलों का खेल,
एक दल में खिलाड़ी सात.
उठा-पटक, पेल-धकेल,
हाथ चले, चले लात.

(3)
नाक में रखी चीज,
दोनों कान में लटके.
जमीन पर गिरकर,
आँखों के सामने चटके.

(4)
काँच से बनती हैं,
सुन्दर आकर्षक चमकीली.
मम्मी की कलाई में सजती,
लाल, हरी, नीली, पीली.

उत्तर:- 1. शेर, 2. कबड्डी, 3. चश्मा, 4. चूड़ियाँ

Visitor No. : 6745650
Site Developed and Hosted by Alok Shukla