पहेलियाँ

प्रस्‍तुतकर्ता - टीकेश्वर सिन्हा गब्दीवाला

  1. कुआँ पोखर ताल-तलैया
    जहाँ रहै एक कोतवाल
    चिल्लाता - पानी गिरेगा...
    चौमासे भर हर साल

  2. चार पैरों वाला वह
    पर कभी चल न पाता
    लोग उस पर बैठ कर
    अपनी थकान मिटाता

  3. तीन अंकों की संख्या चार
    ईकाई-सैकड़ा हैं सम
    दहाई में रहते शून्य
    दो सौ दस से हैं कम

  4. Which is the word
    Contains the letters three
    A simple - size black – bird
    Wants to fly night free

  5. सुख में पैदा होते
    चाहे दुख भी हो अपार
    हिमगिरि से निकल पड़े
    ज्यों गंग की धार

उत्तर :- 1. मेंढक , 2. कुर्सी , 3. 202, 204, 206, 208, 4. Bat(चमगादड़), 5. आँसू.

Visitor No. : 6734942
Site Developed and Hosted by Alok Shukla