संस्मरण - व्यावहारिक ज्ञान

लेखिका – सेवती चक्रधारी

बात पिछले सत्र की है,मै कक्षा 3 मे पढा रही थी. तभी अन्य कक्षा की एक छात्रा आई और उसने सारे बच्चो को 2 अलग अलग तरह की चाकलेट दी. उस दिन उसका जन्म दिन था. उसने मुझे भी चाकलेट दी. मेरा ध्यान चाकलेट के रैपर पर बनी green dots निशान पर गया. पहले मैने बच्चो को यह बताया कि इस तरह के किसी निशान को logo कहते हैं. फिर बताया कि जब किसी खाद्य पदार्थ पर इस तरह का green dot होता है तो वह खाद्य पदार्थ पूर्ण रूप से शाकाहारी है और जब किसी खाद्य पदार्थ मे इस तरह का red निशान हो तो उस खाद्य पदार्थ मे कुछ मात्रा मे मासांहार होता है. इस बात को आप सब को बताने का मेरा यह मकसद है कि हमारे बच्चे इस तरह की कई बातो को नही जानते. जैसे अगर किसी इमारत मे या दुकान मे entry लिखा हो तो अंदर जाना है और exit लिखा हो तो बाहर निकलना है. दवाईयो मे जैसे painkiller लिखा है तो वह दर्द की दवाई है, अगर ear drop लिखा है तो वह कान की या eye drop है तो वह आंख की दवाई है. किताबी ज्ञान तो हम रोज देते हैं, क्यों न थोड़ा व्यावहारिक ज्ञान भी दिया जाए.

Visitor No. : 6746501
Site Developed and Hosted by Alok Shukla