विज्ञान के खेल

नन्हा ज्वालामुखी

प्रस्तुतकर्ता - कु. कविता कोरी

सामग्री - मिट्टी, फेविकोल, लकड़ी की प्लेट, प्लास्टिक की शीशी अथवा बोतल, सिरका तथा खाने का सोडा.

विधि - मिट्टी में भलीभांति पानी मिलाकर आटे जैसा तैयार कर लें. लकड़ी की प्लेट अथवा पुठ्ठे पर मिट्टी डालकर पहाड़ जैसा आकार देते हुए उसके मध्य प्लास्टिक की छोटी बोतल अथवा शीशी फिट करेंगे. शीशी का ऊपरी हिस्सा पहाड़ पर खुला हुआ रहना चाहिए. अब चिकनाहट व मजबूती के लिए फेविकोल का उपयोग करेंगे. पहाड़ को सूखने के लिए दो दिन का समय देंगे. फिर इस पर मन चाहा पेंट कर देंगे. शीशी मे सि‍रका भर देंगे तथा ऊपर से खाने का सोडा डालेंगे. अब इसमें ज्वालामुखी जैसी क्रिया होगी.

कारण - सिरका में एसिटिक एसिड होता है और बेकिंग सोड़ा एक क्षार होता है. दोनों की रासायनिक क्रिया से तेज़ी से कार्बन-डाई-ऑक्साइड गैस बनती है जो शीशी के अंदर से निकलती है और ज्वालामुखी के लावे जैसे प्रतीत होती है.

Visitor No. : 6757702
Site Developed and Hosted by Alok Shukla