सामान्‍य ज्ञान

गूगल की मदद से खोजा गया नया सौर मंडल

संकलन कर्ता - डोमेन कुमार बढ़ई

नासा ने गूगल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से पहली बार हमारे सौर मंडल जैसा ही आठ ग्रहों वाला एक और सोलर सिस्टम खोज निकाला है. यह सौर मंडल धरती से करीब 2,545 प्रकाश वर्ष दूर है. वैज्ञानिकों ने नए सौर मंडल का नाम केपलर - 90 रखा है. यह हमारे सौर मंडल का पथरीला ग्रह है जो हर 14.4 दिनों में अपने तारे की परिक्रमा पूरी करता है. नासा के शोधकर्ताओं ने इस खोज को गूगल की मदद से मशीन learning के जरिए अंजाम दिया है. मशीन learning आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का हिस्सा है जो केप्लर टेलीस्कोप के आकड़ो का विश्लेषण करता है. दिलचस्प है कि केपलर - 90 के ग्रहों की व्यवस्था हमारे सौर मंडल जैसी ही है. इसमें भी छोटे ग्रह अपने तारे से नजदीक है, और बड़े ग्रह उससे दूर हैं.

वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस खोज से पहली बार साफ होता है कि दूर के सौरमंडल में हमारे जैसे ही ग्रह और उपग्रह मौजूद हो सकते हैं. केप्लर स्पेस टेलीस्कोप को 2009 में लांन्च किया गया था. इसके लांन्च होने के बाद करीब डेढ़ लाख तारों को स्कैन किया गया है. केप्लर डाटा के जरिए अब तक 2,500 ग्रहों की खोज की जा चुकी है.

Visitor No. : 6755326
Site Developed and Hosted by Alok Shukla