विज्ञान के खेल – अपकेन्द्री बल (सेन्ट्री फयूगल फोर्स)

जब कोई वस्तु गोल घुमाई जाती है तो उसमें एक बल निर्मित होता है जो वस्तु के केन्द्र से बाहर की ओर लगता है. इसे अपकेन्द्री बल या सेन्ट्रीफयूगल फोर्स कहते हैं. इसे एक एक खेल के व्दारा देखा जा सकता है.

प्लास्टिक के दो पारदर्शी ग्लास लें. अलग-अलग रंग की दो टेबल टेनिस की बाल लें. अब इन बालों को ग्लास में डाल कर दोनों ग्लास को फेवीकाल से एक दूसरे से चिपका दें. इसके बाद एक पेंसिल चित्र में दिखाए अनुसार दोनो ग्लासों पर चिपका दें. पेंसिल को ज़ोर से घुमाने पर दोनो बाल अलग-अलग दिशा में जाती हैं और ग्लासों की पेंदी तक पहुंच जाती हैं. ऐसा इन ग्लासों के घूमने से बने अपकेन्द्री बल के कारण होता है. ग्लासों को घुमाना बंद करने पर इन बालों को फिर से बीच मे लाया जा सकता है, परंतु जब तक ग्लास घूमते रहते हैं तब तक बाल ग्लासों की पेंदी के पास ही रहती हैं.

Visitor No. : 6747672
Site Developed and Hosted by Alok Shukla