विज्ञान के खेल

सामग्री – एक पारदर्शी गुब्बारा, रंगीन कागज़ के कुछ टुकड़े, एक नायलान का कपड़ा

रंगीन कागज़ को सुंदर आकार के छोटे टुकड़ों में काट लीजिये. एक पारदर्शी गुब्बारा लेकर रंगीन कागज़ के कटे हुए टुकड़ों को उस गुब्बारे में भर लीजिये. इसके बाद गुब्बारे को हवा भर कर फुला लें. एक नायलोन का कपड़ा लेकर उसे गुब्बारे की सतह पर रगड़ि‍ये. गुब्बारे में भरे हुए रंगीन कागज़ के टुकड़े गुब्बारे की अंदरूनी सतह पर चिपक जायेंगे और गुब्बारा सुंदर दिखेगा. इसका कारण यह है कि नायलान के कपड़े से रगड़ने पर गुब्बारे में स्थिर विद्युत बन जाती है और इस विद्युत के आकर्षण से गुब्बारे के अंदर पड़े कागज़ के टुकड़े गुब्बारे की अंदर की सतह पर चिपक जाते हैं.

Visitor No. : 6744275
Site Developed and Hosted by Alok Shukla