संपादक – डा. आलोक शुक्ला

सह-संपादक – एम. सुधीश

संपादक मंडल –
राजेंद्र कुमार विश्वकर्मा,
शेख अजहरुद्दीन

प्यारे बच्चों,

परीक्षाएं समाप्त हो चुकीं और आप सब छुट्टियों का मज़ा ले रहे हैं. बहुत से बच्चे छट्टी में नानी-दादी के घर भी गए होंगे जहां आप सबको अच्छी -अच्छी कहानियां सुनने को मिल रही होंगी. यह समय खेलने और घूमने फिरने का है. गर्मियों में घर से बाहर जाने के पहले खूब सारा पानी पीना न भूलना. खेलने से साथ अपना ज्ञान बढ़ाने के लिये अच्छी पुस्तकें पढ़ना भी न भूलना. जल्दी ही स्कूल फिर खुलने वाले हैं. सभी बच्चों की तरह आपको भी नई स्कूल यूनीफार्म पहनकर स्कूल जाने का चाव होगा. स्कूल के पहले दिन के अपने अनुभव हमें लिख भेजना. आपके अनुभव हम प्रकाशित करेंगे. अधूरी कहानी और चित्र कहानी के लिये तो आपकी रचनाएं हमें चाहिये ही, साथ ही विज्ञान के खेल, कला, संस्मरण, सामान्य ज्ञान, गीत, कविता चुटकुले और पहेलियां भी किलोल के लिये dr.alokshukla@gmail.com पर ई-मेल व्दारा भेजते रहिये. हमेशा की तरह यह अंक भी http://alokshukla.com/Books/BookForm.aspx?Mag=Kilol पर नि:शुल्क डाउनलोड के लिये उपलब्ध है. सभी बच्चों को मेरा प्यार.

आलोक शुक्ला

Visitor No. : 6759199
Site Developed and Hosted by Alok Shukla