सामान्‍य ज्ञान

क्रिसमस का त्योहार

क्रिसमस का त्योहार ईसा मसीह के जन्म की खुशी में हर वर्ष 25 दिसम्बर को मनाया जाता है. एन्नो डोमिनी काल प्रणाली के आधार पर यीशु का जन्म, 7 से 2 ई.पू. के बीच हुआ था. क्रिसमस पर लोग एक दूसरे को उपहार देते हैं, चर्च मे समारोह होते हैं और सजावट की जाती है. इस सजावट में क्रिसमस का पेड़, रंग बिरंगी रोशनियाँ, घंटियां, क्रिसमस स्टार, ईसा मसीह के जन्म की झाँकी आदि शामिल हैं। सांता क्लॉज़ क्रिसमस से जुड़ी एक लोकप्रिय परंतु कल्पित शख्सियत है जिसे अक्सर क्रिसमस पर बच्चों के लिए तोहफे लाने के साथ जोड़ा जाता है. कहते हैं कि सांता क्लाज़ रेन्डियर व्दारा खींची जाने वाली अपनी स्लेज में उत्तरी ध्रुव से आते हैं और क्रिसमस की रात को बच्चों के मोजों में उनके लिये उपहार रख जाते हैं. भारत में भी क्रिसमस का त्योहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. आप सभी को क्रिसमस की बधाई.

Visitor No. : 6743134
Site Developed and Hosted by Alok Shukla