अपशिष्ट और उसका प्रबंधन
बच्चों को अपशिष्ट और उसके प्रबंधन के बारे में बतायें. बच्चों को शाला में अपशिष्ट एकत्रित करके उसे पृथक करना सिखायें. बच्चों को बतायें कि सड़ने योग्य अपशिष्ट को अन्य प्रकार के अपशिष्ट से क्यों और कैसे अलग किया जाता है.
बच्चों को ठोस और द्रव अपशिष्ट प्रबंधन के विभिन्न तरीकों के बारे में बतायें. लैंडफिल के व्दारा अपशिष्ट प्रबंधन की हानियों के बारे में भी बतायें.
सड़ने योग्य अपशिष्ट से खाद बनाने के बारे में भी बच्चों को बतायें.
यदि संभव हो तो अपने गांव या शहर के अपशिष्ट प्रबंधन संस्थान का भ्रमण बच्चों को करायें. बच्चों से पाठशाला के अपशिष्ट प्रबंधन करने का कार्य करायें. उन्हें यह वीडियों भी दिखायें –