संपादक- डा. आलोक शुक्‍ला

सह-संपादक- डॉ. एम सुधीश, डॉ. सुधीर श्रीवास्तव, प्रीति सिंह, ताराचंद जायसवाल, बलदाऊ राम साहू, नीलेश वर्मा, धारा यादव, द्रोण साहू, डॉ. रचना अजमेरा, डॉ. माया नायर, रीता मंडल, कंचन लता यादव, पुर्णेश डडसेना, शिप्रा बेग, कविता आचार्य

तकनीकी सहायक एवं ई-पत्रिका -पुनीत मंगल

आवरण पृष्ठ -हेमन्त कुमार साहू

प्यारे बच्चों,

उम्मीद है कि इन छुट्टियों में घर पर आप सुरक्षित होंगे और कोरोना वायरस से अपनी सुरक्षा के लिए सभी नियमों जैसे फिजिकल डिस्टेन्सिंग और साबुन से नियमित हाथ धोना आदि का पालन कर रहे होंगे. अपने खाली समय में किलोल पत्रिका में आपके लिए उपलब्ध कहानी, कविताएँ एवं अन्य रचनाएँ पढ़ना जारी रखें. किलोल में प्रकाशन के लिए आप अपने आलेख भी लिखकर हमें भेज सकते हैं. इसके अलावा पढाई से जुड़े रहने के लिए आपके पास आपके अपने घर पर “पढ़ई तुंहर दुआर” भी उपलब्ध है. आपको पता ही है कि 'पढ़ई तुंहर दुआर' में कक्षावार, विषयवार एवं पाठवार ढेर सारी सामग्री उपलब्ध है. इन सामग्रियों का उपयोग अवश्य करें. खेल-कूद के लिए ऐसे खेलों का चयन करें जिनमें फिजिकल डिस्टेन्सिंग का आसानी से पालन किया जा सके.

सब कुछ ठीक रहा तो हम सब स्कूल में अपने दोस्तों से जल्दी मिलेंगे !

आपका
आलोक शुक्‍ला

Visitor No. : 6719711
Site Developed and Hosted by Alok Shukla