भूमिका

कक्षा 6 की विज्ञान संदर्शिका को आप सबका प्‍यार मिला है. मैं इससे अभिभूत हूं. मेरा यह विश्‍वास और भी दृढ़ हो गया है कि संसाधन कम होने पर भी हम सब नवाचार के माध्‍यम से शिक्षा में गुणात्‍मक सुधार कर सकते हैं. विज्ञान पढ़ाने के लिये सरल प्रयोग और गतिविधियां कक्षा में आसानी से की जा सकती हैं. मोबाइल फोन ने अब इंटरनेट को भी सबके लिये सुलभ कर दिया है. मेरे अनेक शिक्षक मित्रों ने जुगाड़ से प्रोजेक्‍टर आदि बनाकर मोबाइल फोन के माध्‍यम से ही ई-क्‍लासरूम संचालित किया है. अब आवश्‍यकता इस बात की है कि हम इन बातों से अधिक से अधिक शिक्षकों को जोड़ सकें. एस.सी.ई.आर.टी. छत्‍तीसगढ़ और डाइट रायपुर तथा दुर्ग ने इस ओर भी बहुत प्रयास किये हैं. मेरी कक्षा 6 की विज्ञान संदर्शिका के माध्‍यम से 200 से अधिक शिक्षकों को ई-बुक का उपयोग करके ई-क्‍लास संचालित करने का प्रशिक्षण दिया जा चुका है. मुझे आशा है कि अगले शिक्षा सत्र के पहले सभी जिलों में इस प्रकार के प्रशिक्षण आयोजित हो सकेगे और शिक्षक मित्र इस तकनीक का उपयोग कक्षा में कर सकेंगे. मुझे बेहद खुशी है कि दिनांक 1 मार्च 2017 को इस भुमिका के लिखे जाने तक कक्षा 6 की विज्ञान संदर्शिका के 3190 डज्ञउनलोड हो चुके हैं. इससे प्रेरित होकर मैने कक्षा 7 के लिये यह विज्ञान संदर्शिका ई-बुक के रूप में बनाई है, जो आप सब शिक्षकों को समर्पित है.

आलोक शुक्‍ला

Visitor No. : 6631722
Site Developed and Hosted by Alok Shukla