संपादक – डा. आलोक शुक्‍ला

सह-संपादक – एम. सुधीश एवं

सुधीर श्रीवास्‍तव

प्‍यारे बच्‍चों,

आप सभी को नया साल बहुत शुभ हो. आप निरंतर आगे बढ़ें और दिन दूनी रात चौगुनी प्रगति करें. किलोल इस अंक के साथ अपने प्रकाशन के चौथे वर्ष में प्रवेश कर रही है. निरंतर सहयोग के लिए सभी का आभार है.

पाठकों के आग्रह पर हम किलोल को कागज़ पर छापने का प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए वार्षि सदस्‍यता शुल्‍क रु 600/- तथा आजीवन सदस्‍यता शुल्‍क रु 10,000 रखा गया है. वेबसाइट पर किलोल पहले की तरह नि:शुल्‍क डाउनलोड के लिये उपलब्‍ध रहेगी परन्‍तु पी.डी.एफ. डाउनलोड के लिये सदस्‍य बनना अनिवार्य होगा. किलोल के सभी हितैषियों से अनुरोध है कि शीघ्र सदस्‍यता प्राप्‍त कर लें. सदस्‍यता शुल्‍क जमा करने के अकाउंट विवरण एवं किलोल के ज़िला प्रतनिधि‍ बनने का तरीका अगले पृष्‍ठ पर विस्‍तार से दिया गया है. मुझे आशा है कि आपके सहयोग से पत्रिका को लगातार छापना संभव हो पायेगा.

किलोल लिये कहानी, गीत, कविताएं, पहेलियां, चुटकुले आदि का हमेशा की तरह स्‍वागत है. किलोल http://alokshukla.com/Books/BookForm.aspx?Mag=Kilol पर नि:शुल्‍क पढ़ने के लिये उपलब्‍ध है. सभी बच्‍चों को ढ़ेर सा प्‍यार.

आलोक शुक्‍ला

Visitor No. : 6690377
Site Developed and Hosted by Alok Shukla