पहेलियां

प्रस्‍तुतकर्ता - टीकेश्वर सिन्हा गब्दीवाला

  1. ओछी सोच रखना मत
    हम भी बड़े भले जी
    काँटे-खीले से तुम्हें बचाते
    रहते पाँव तले जी

  2. एक दक्षिण भाषा है बच्चों
    उल्टा-सीधा एक समान
    तीन अक्षरों का शब्द वह
    बताये, वो विव्दान

  3. नर्म शरीर रोयेंदार वाला,
    है वह एक जानवर
    होती टांगें छोटी-छोटी
    चले उछल-उछल कर

  4. आन-शान से भरी होती
    युध्‍द के मैदान में
    जूझती रहती चम-चम
    हार-जीत के इम्तिहान में

  5. एक लाल गोल अंगारा
    दिन का बढ़ता पारा
    रोज दिखाता जग सारा
    कहलाता वह एक तारा

उत्तर :- 1. जूते-चप्पल. 2. मलयालम. 3. खरगोश. 4. तलवार. 5. सूरज.

Visitor No. : 6700108
Site Developed and Hosted by Alok Shukla