विज्ञान के खेल - फूंक मारकर ईंट उठाना

प्रस्तुतकर्ता – अभिषेक शुक्ला

उद्देश्य - बच्चों को दाब और क्षेत्रफल का संबंध समझाना.

सामग्री - एक पालीथीन की थैली,खाली पेन, एक ईंट.

गतिविधि - पालीथीन की थैली में एक ओर छोटा सा छेद करके उसमें खाली पेन डालकर बांध लें. थैली के ऊपर ईंट रखकर पेन से फूंक मारें. थैली में हवा भरने पर ईंट ऊपर उठ जाती है.

Visitor No. : 6720222
Site Developed and Hosted by Alok Shukla