केशिकत्व

सामग्री – कांच की 2 प्लेट, एक माचिस की तीली, रबर बैंड, रंगीन पानी, एक बर्तन.

विधि – कांच की 2 प्लेट लेकर उनके बीच एक किनारे पर एक माचिस की तीली रखकर रबर बैंड से बांध दें. इससे उनके बीच एक किनारे पर अधिक स्थान बन जायेगा और दूसरे किनारे पर कम स्थान होगा. अब इसे रंगीन पानी से भरे एक बर्तन में रखें. केशिकत्व‍ के कारण पानी ऊपर चढ़ जाता है. जिस ओर स्थान कम है उस ओर पानी अधिक ऊपर चढ़ता है क्योंकि वहां पर केशिका पतली बनी है. जिस ओर माचिस की तीली होने के कारण स्थान अधिक है उस ओर पानी कम चढ़ता है.

Visitor No. : 6631720
Site Developed and Hosted by Alok Shukla