आओं हंस लें

चंकी (टीचर से ) – मैम , अगर आपका आशीर्वाद मिल जाये तो मैं अच्छे नंबर से पास हो जाऊँगा.
टीचर – हाँ - हाँ, पर तुमने तैयारी तो ठीक से की है ना ?
चंकी – तैयारी ही ठीक से की होती तो आपके पास आशीर्वाद मांगने क्यों आता ?

चंकी ( स्टेशनरी दुकान पर ) – प्रिंटर के लिए पेपर दे दो.
दुकानदार – A 4 ?
चंकी – एप्पल ! अब जल्दी पेपर दे दो.

टीटू – सर , लोग हिंदी या इंग्लिश में ही क्यों बोलते है ? मैथ्स में क्यों नहीं ?
टीचर – ज्यादा 3 -5 मत करो , 9 -2 -11 हो जाओ. नहीं तो 5 -7 खींच कर दूंगा तो 6 के 36 नजर आएंगे और 32 के 32 बाहर निकल आएंगे.
टीटू – बस सर….समझ गया , हिंदी इंग्लिश ही ठीक है, मैथ्स की भाषा तो बड़ी खौफनाक है.

टीचर – टीटू बताओ वो कौनसा पक्षी होता है, जिसके पंख तो होते हैं लेकिन वह उड़ नहीं सकता.
टीटू – सर, मरा हुआ पक्षी.

अध्यापक – टीटू , स्वर और व्यंजन में फर्क बताओ ?
टीटू – सर , स्वर मुंह से बाहर निकलते हैं और व्यंजन मुँह के अंदर जाते हैं.

Visitor No. : 6695457
Site Developed and Hosted by Alok Shukla