गणित के चुटकुले

प्रस्तुतकर्ता - कु.दुर्गा पैकरा कक्षा आठवीं

  1. एक टोकरी में 10 सेब थे आपने अपने 10 मित्रों को बुलाया और सभी को एक एक सेब दे दिया फिर भी टोकरी में एक सेब बच गया बताओ कैसे?
    उत्तर -अपने पहले नौ दोस्तों को सेब दिया लेकिन आखिरी दसवें को टोकरी ही दे दी, इससे टोकरी में एक सेब रह गया.
  2. चार लोगों को 1 गड्ढा खोदने में 2 दिन लगते हैं अब उसी गड्ढे को 2 लोगों को खोदने में कितने दिन लगेंगे?
    उत्तर - कोई दिन नहीं, क्योंकि गड्ढा तो पहले से खुदा हुआ है.
  3. अगर आप रामपुर से सीतापुर कार चलाकर जा रहे हो और कार का नंबर AB 12 B 1209 हो अगर कार की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटा हो और रामपुर से सीतापुर की दूरी 120 किलोमीटर हो और कार दोपहर 12:09 बजे पर चलकर 2:09 बजे सीतापुर पहुंचती है तो बताइए कि ड्राइवर का जन्मदिन कब है?
    उत्तर- क्योंकि आप कार चला कर जा रहे हैं, तो आपका जन्मदिन इस प्रश्न का उत्तर है.
  4. टेलीफोन की डायलिंग पैड के सभी अंको का गुणा करने पर क्या अंक प्राप्त होगा?
    उत्तर - 0, क्योंकि किसी भी संख्या में 0 का गुणा करने से 0 मिलता है.
  5. एक 6 मीटर लंबी 4 मीटर चौड़े और 3 मीटर गहरे खाली गड्ढे में कितनी मिट्टी होगी?
    उत्तर- कुछ भी नहीं ,क्योंकि गड्ढा खाली है.

Visitor No. : 6719693
Site Developed and Hosted by Alok Shukla