विज्ञान पहेली

रचनाकार - प्रेमचन्द साव
  1. एक काँच की लड़की,
    पारा पीकर रहती।
    गर्मी में वह चढ़ती,
    शीतलता में वह गिरती।।
    है पास्कल की पुत्री
    प्रेमी डॉक्टरों की।
    कहो कौन, जो रखती
    खोज खबर गर्मी की ?

  2. वह तेज पुंज, भू उसका
    चक्कर सदा लगाये।
    कहो कौन चंदा को
    चांदी-सा चमकाये ?

  3. नित्य नये रूप ले
    रात को सजाता
    कहो कौन माह में
    एक छुट्टी पाता ?

  4. दो गैसों से मिलकर बनता
    उनसे भिन्न तरल
    कहो, कौन जो रूप बदलकर
    बन जाता बादल ?

  5. एक प्रतापी तेजस्वी के
    हैं आठ बेटे।
    वे सबके-सब उसके तन से
    ही हैं टूटे।
    वे अपने बापू के चारों ओर घूमते।
    अब बोलो हम उनके कुल को
    क्या हैं कहते ?

  6. पेड़ पकाते हैं सदा
    उससे अपना खाद्य ।
    देख उसे है टूटता,
    अंधकार का राज्य।।
    किंतु न छू पाया उसे
    अब तक कोई मित्र ।
    ध्वनि से भी जो तेज है,
    ऐसा कौन विचित्र ?

  7. पृथ्वी की छाया, पूनम के
    चंदा पर जब पड़ती,
    तब धरती पर और गगन में
    घटना अद्भुत घटती।
    और उस समय मधुर चांदनी
    कहीं कैद हो जाती ।
    बोलो बोलो यह घटना है,
    जग में क्या कहलाती ?

  8. सोने-चांदी कि नहीं
    उसे तनिक परवाह ।
    उसके तन मन में बसी,
    बस लोहे की चाह।।
    वह लोहे को खींचती,
    लाती अपने पास।
    बोलो किसके वंश का,
    कुतुबनुमा में वास ?

  9. जलते दीपक उसको पाकर
    बुझने-बुझने लगते ।
    किंतु कोयले जलते-जलते
    उसको उगला करते ।।
    हम सब भी निज निश्वासों से
    उसे छोड़ते रहते ।
    किंतु पेड़ उसको अपनाते
    कहो उसे क्या कहते ?

  10. अपनी पृथ्वी के भीतर जल
    और खनिज चट्टानें,
    करते रहते हलचल हरदम
    वह जाने अनजाने।
    उनकी हलचल या टक्कर से
    ग्राम नगर मिट जाते ।
    बोलो क्या कहते हैं उसको
    जिससे सब घबराते ?

सही उत्तर:- (1) थर्मामीटर (2 )सूर्य (3) चंद्रमा (4) जल(5) सौर मंडल(6) प्रकाश (7) चंद्रग्रहण(8) चुंबक(9) कार्बन डाइऑक्साइड (10 )भूकंप

Visitor No. : 6629773
Site Developed and Hosted by Alok Shukla