गणितीय पहेलियां

रचनाकार - दिलकेश मधुकर

  1. मैं तीन अंको की संख्या हूं

    जो कि 5,3,9 से मिलकर बनी हूं

    मैं इन अंगों से बनने वाली सबसे बड़ी संख्या हूं

    उत्तर - 953

  2. मैं दो अंको की संख्या हूं

    2 से तो मैं छोटी हूं, पर 40 से बड़ी

    मेरा दहाई का अंक इकाई से 2 गुना है

    उत्तर - 42

  3. दो अंको की हूं मैं संख्या

    उल्टा सीधा एक समान

    मुझ में 7 का भाग है जाता

    उत्तर - 77

  4. मैं दो अंको की विषम संख्या हूं

    उल्टा दो तो छोटी हो जाऊं

    मेरा बड़ा अंक मेरे छोटे अंक से 3 गुना है

    उत्तर - 31

  5. मैं दो अंको की एक ऐसी संख्या हूं

    जो 60 से छोटी हूं

    अंको को उल्टा देने से मैं पहले से 36 कम हो जाती हूं

    उत्तर – 40

Visitor No. : 6703785
Site Developed and Hosted by Alok Shukla