विज्ञान के खेल

गायब होने वाला चित्र

संकलनकर्ता – आशा उज्जैनी

सामग्री 1 चम्मच कोबाल्ट क्लोराइड (बाज़ार में रसायन की दुकान से खरीद लें), एक पेंट ब्रश और एक सफेद कागज.

विधि 1 चम्मच कोबाल्ट क्लोराइड को पानी में घोल लीजिये. अब ब्रश की सहायता से कागज़ पर इस घोल से मनचाहा चित्र बना लीजिये. जब तक कागज़ गील रहेगा तब तब चित्र नहीं दिखेगा. कागज़ के सूखने पर नीले रंग का चित्र उभर आता है. यदि चित्र न उभरे तो कागज़ को बिजली के बल्ब के आगे रखकर या कपड़े प्रेस करने वाली इस्त्री से गरम किया जा सकता है. ऐसा करते ही नीले रंग का चित्र उभर आता है. अब अपने मुंह से भाप कागज़ पर डालिये. चित्र फिर से गायब हो जाता है.

कारण कोबाल्ट क्लोराइड एक ऐसा लवण है तो गीली अवस्था में रंगहीन होता है, परंतु सूखी अवस्था में इसका रंग नीला होता है, क्योंकि इसके क्रिस्टल्स से पानी निकल जाने पर इसका रंग नीला हो जाता है. कागज़ को गर्म करने पर कोबाल्ट क्लोराइड के क्रिस्टल्स से पानी निकल जाता है और इसका नीला रंग हो जाने से नीले रंग का चित्र दिखाई पड़ने लगता है. मुंह से भाप डालने पर कोबाल्ट क्लोराइड के क्रिसटल्स में फिर से पानी आ जाता है, और यह फिर रंगहीन हो जाता है.

Visitor No. : 6629754
Site Developed and Hosted by Alok Shukla