सामान्य ज्ञान

जीव-जन्तुओ से जुड़ी गजब की रोचक जानकारी

लेखक - दिलकेश मधुकर

  1. कछुआ को सबसे ज्यादा जिन्दा रहने वाला प्राणी माना जाता हैं. कोलकाता के अलीपुर चिड़ियाघर में अव्देता नाम के कछुए की मौत साल 2006 में हुयी थी. उस समय उस कछुए की उम्र 255 साल थी.
  2. हाथी पानी की महक को 5 किलोमीटर दूरी से भी सूंघ सकता हैं. हाथी के कान चाहे बड़े क्यों न दिखाई देते हों, लेकिन उसमे सुनने की शक्ति कम होती हैं. वह सुनने के लिए अपने पैरो की मदद लेते हैं.
  3. घोड़े कभी भी उल्टी नहीं करते हैं. जमीन पर रहने वाले जानवरों में घोड़े की आँखे सबसे बड़ी मानी जाती हैं.
  4. बकरी की आँखे 360 डिग्री एंगल तक देख सकती हैं. यानि की बकरी अपने चारो तरफ और अपने ऊपर की ओर भी देख सकती हैं.
  5. समुंदरी घोड़ा असल में घोड़ा नहीं हैं, बल्कि यह मछली हैं. घोड़े की तरह मूंह होने के कारण इसे सी हॉर्स कहा जाता हैं. सबसे रोचक बात यह हैं की नर ही बच्चों को जन्म देता हैं. क्योंकि मादा सी हॉर्स, नर सी हॉर्स की थैली में अपने अंडे डाल देती हैं. उसी थैली में 10 दिन से लेकर 6 महीने के समय में बच्चों का जन्म होता है.
  6. बिच्छू एक ऐसा प्राणी हैं जो जीवन में सिर्फ एक बार ही बच्चे पैदा करता है और बच्चे पैदा करने के बाद उसकी मौत हो जाती हैं.
  7. गोरिल्ला हर दिन में तकरीबन 14 घंटे तक सोता है. अगर किसी मनुष्य को सर्दी-जुकाम हुआ है तो उसे गोरिल्ला से मिलने नहीं दिया जाता है, क्योंकि उसके संपर्क में आते ही गोरिल्ला को भी सर्दी-जुकाम हो सकता है.
  8. कौवे किसी का चेहरा भूलते नहीं हैं. इसका मतलब यह हैं की कौवे को अगर आप पत्थर मार कर चले गये तो उसने आपको देख लिया तो अगली बार जब आप उसके सामने आयेंगे तो वह आपको तुरंत पहचान लेगा.
  9. शहद की मक्खियों का मोम मलहम, बाम, पोलिश, मोमबत्ती, कॉस्मेटिक आदि बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं.
  10. मगरमच्छ अपनी जीभ बाहर नहीं निकाल सकता. वह अपनी जुबान को हिला भी नहीं सकता और न ही कुछ चबा सकता है. उसका पाचन रस इतना शक्तिशाली होता हैं की लोहे की कील को भी पचा सकता है.
  11. हमिंगबर्ड एकमात्र ऐसा पक्षी है जो उलटी दिशा में भी उड़ सकता है.
  12. उल्लू अपनी आँखों को इधर उधर नहीं घुमा सकते जबकि वो अपनी गर्दन और सिर को 270° तक घुमा सकते हैं.
  13. कुत्तों में सूंघने की शक्ति मनुष्यों से 40 गुणा ज्यादा होती है.
  14. जिराफ की जीभ इतनी ज्यादा लम्बी होती हैं, जिससे वह अपने कान भी साफ़ कर लेता है.
  15. कॉकरोच की आंखें उसके सिर के ऊपर होती हैं. अगर कॉकरोच का सिर काट दिया जाये तो भी यह कई दिनों तक जिन्दा रह सकता है.

Visitor No. : 6704336
Site Developed and Hosted by Alok Shukla