पानी पर मुहावरे

संकलनकर्ता - दिलकेश मधुकर

  1. अधजल गगरी छलकत जाए ।
    अर्थ:- कम गुण वाला व्यक्ति दिखावा बहुत करता है।
  2. अन्न जल छोड़ देना या त्याग देना ।
    अर्थ:- भोजन पानी ग्रहण ना करना।
  3. चुल्लू भर पानी में डूब मरना ।
    अर्थ:- अत्यंत लज्जात्मक स्थिति में होना।
  4. दाना पानी छोड़ना ।
    अर्थ :- अन्य जल ग्रहण न करना।
  5. दाना पानी उठना ।
    अर्थ:- दूसरी जगह जाने का सहयोग होना।
  6. पानी पानी होना।
    अर्थ:- लज्जित होना ।
  7. पानी में आग लगाना ।
    अर्थ :- शांति भंग कर देना।
  8. पानी फेर देना।
    अर्थ:- निराश कर देना।
  9. पानी भरना ।
    अर्थ :- तुच्छ लगना ।
  10. जल में रहकर मगर से बैर होना ।
    अर्थ :- किसी के आश्रय में रहकर उससे शत्रुता मोल लेना।
  11. दूध का दूध पानी का पानी होना ।
    अर्थ :-सच और झूठ का सही फैसला होना।

Visitor No. : 6717267
Site Developed and Hosted by Alok Shukla