कला

आओ मास्क बनाएं

क्या चाहिए - पुरानी साड़ी या कपड़े / पॉलिथीन / पुराने स्वेटर या रेशमी धागा, कैंची, दो सलाई.

सामग्री - पेपर प्लेट या कार्ड बोर्ड, इलास्टिक, धागा, ऊन, रुई, रंगीन कागज, रिबन, गोंद, स्केच पेन और कलर्स.

विधि - कार्डबोर्ड से प्लेट के आकार के गोले काट लो. अगर तुम्हारे पास पहले से ही पेपर प्लेट हैं तो कहना ही क्या. अब स्केच पेन से इनका बार्डर कलर कर लो. इन गोलों के दोनों तरफ एक-एक छेद करके इनमें इलास्टिक या मजबूत धागा पिरो दो. इससे इन्हें चेहरे पर आसानी से बांधा जा सकेगा. आंखों के लिए छेद बनाओ. अब मास्क को अपनी रंग-रूप दो. यहाँ कुछ नमूने दिए गए हैं. बालों के लिए रुई, ऊन अथवा कागज की कतरन का इस्तेमाल कर सकते हो. चश्मे के लिए कार्डबोर्ड से काटी आकृति और रिबन/बो-टाई आदि के लिए पुराना रेशमी रिबन या कागज इस्तेमाल कर सकते हो. कोशिश करो कि यह मास्क तुम घर में मौजूद पुरानी चीजों से ही बनाओ और तुम्हें बाजार से कुछ न खरीदना पड़े. यह टास्क थोड़ा चैलेजिंग जरूर है, लेकिन मजा भी तो चैलेंज में ही आता है न !

Visitor No. : 6704284
Site Developed and Hosted by Alok Shukla