पहेलियां

  1. ऐसी कौन सी चीज है जो सिर्फ बोलने से ही टूट जाती है ?
    उत्तर - खामोशी
  2. रात में रोई, दिन में सुकून से सोई ?
    उत्तर - मोमबत्ती
  3. ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम आधा खा लेते हैं लेकिन फिर भी वह पूरी ही रहती है ?
    उत्तर - पूरी
  4. वह क्या है जिसे आप किसी को देने के बाद भी रख सकते हैं ?
    उत्तर – वचन
  5. वह क्या है जो पूरा कमरा भर देता है मगर जगह बिलकुल भी नहीं घेरता है ?
    उत्तर - प्रकाश
  6. गोलू और मोलू दोनों दोस्त हैं. एक दिन गोलू की मुर्गी ने मोलू के घर जाकर अंडे दिए तो बताओ अब अंडे किसके हुए गोलू के या मोलू के ?
    उत्तर - मुर्गी के

कौन सा स्विच किस बल्ब का है

एक कमरे के भीतर तीन बल्ब‍ हैं जिनके स्विच कमरे के बाहर हैं. आपको केवल एक बार ही कमरे के अंदर जाने की अनुमति है. आप कैसे पता करेंगे कि कौन सा स्विच किस बल्ब का है ?

उत्त र पहले एक स्विच आन करिये और कुछ देर के बाद उसे बंद कर दीजिये. इसके बाद दूसरा स्विच आन करके कमरे के अंदर चले जाइये. जो बल्ब जल रहा है उसका स्विच वह है जो अभी आन है. अब बचे हुए दोनो बल्ब छूकर देखें. जो बल्ब गरम है उसका स्विच वह है जो आपने आन करके आफ किया था. तीसरा स्विच बचे हुए तीसरे बल्ब का है.

Visitor No. : 6719774
Site Developed and Hosted by Alok Shukla