सामान्‍य ज्ञान

बस्तर का चित्रकोट जलप्रपात

छत्तीसगढ़ में बस्तर अंचल में जगदलपुर का 'चित्रकोट जलप्रपात' बड़ा मनमोहक है. यह इंद्रावती नदी के पहाड़ी से नीचे गिरने से बना है. इसे भारत का नियाग्रा फाल भी कहा जाता है. लगभग पौन किलोमीटर चौड़ा और 90 फीट ऊंचा यह जलप्रपात देश भर में सबसे चौड़ा है. अलग-अलग मौकों पर इस जलप्रपात से कम से कम तीन और अधिकतम सात धाराएं गिरती हैं. आकार में यह घोड़े की नाल के समान है. इस जल प्रपात के आस पास घने वन हैं. पर्यटन विभाग ने इस स्थान पर रोशनी की है जि‍ससे रात के समय प्रपात का पानी बहुत सुंदर नज़र आता है. वर्षा के समय इसकी सुंदरता और बढ़ जाती है.

Visitor No. : 6721421
Site Developed and Hosted by Alok Shukla