चुटकुले

संकलनकर्ता - कु. सृष्टि मधुकर, पोड़ी लाफा, पाली

  1. अध्यापक कक्षा में छात्रों को चींटी के संबंध में शिक्षाप्रद बातें बता रहे थे.
    अध्यापक- अब बताओ कि चींटी से हमें क्या सीख मिलती है?
    छात्र- मास्टर जी चीटियां यह बता देती है कि मां ने मिठाई कहां रखी है.
  2. पत्नी- इतने लेट कैसे ?
    पति- वह क्या हैं, एक आदमी की ₹ 2000 की नोट गुम हो गई थी.
    पत्नी -अच्छा तो तुम क्या उसे ढूंढने में मदद कर रहे थे ?
    पति- नहीं मैं उस नोट पर खड़ा था.
  3. चिंटू आराम से बैठा था.
    मिंटू( चिंटू से)- कुछ काम करो.
    चिंटू (मिंटू से)- मैं गर्मियों में काम नहीं करता हूं.
    मिंटू- और सर्दियों में?
    चिंटू -गर्मियां आने का इंतजार करता हूं.
  4. एक बच्चे ने दूसरे बच्चे से पूछा - क्या तुम चीनी भाषा पढ़ सकते हो?
    दूसरे बच्चे ने कहा- हां अगर वह हिंदी तथा अंग्रेजी में लिखी हो तो.
  5. एक तोता एक कार से टकरा गया तो उस कार वाले ने उसे उठाकर पिंजरे में डाल दिया
    दूसरे दिन जब तोते को होश आया, वह बोला - आई ला जेल ! कार वाला मर गया क्या?
  6. छोटा बच्चा अपना रिजल्ट लेकर आया और पिता से बोला- पापा आप बहुत किस्मत वाले हैं.
    पिता - कैसे बेटा?
    बच्चा - क्योंकि मैं फेल हो गया हूं, आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेंगी.

Visitor No. : 6704011
Site Developed and Hosted by Alok Shukla