कला

चावल पेंटिग आर्ट

लेखिका – कविता कोरी गड़रियापारा, संकुल-लाखासर, ब्लाक-तखतपुर, जिला-बिलासपुर

बच्चों आज हम आपको पेंटिग करने का अनोखा व मनोरंजक तरीका बताएंगे.

सामग्री :- कोरा कागज, पेंसिल, मुठ्ठी भर चावल, फेविकोल अथवा गोंद, रंगीला कलर अथवा प्राकृतिक रंग (हल्दी, निरमा, हरा गुलाल,चूना, नील), ब्रश.

विधि :- कागज़ पर तिरंगे झंडे का चित्र बना लिजिए. तिरंगे झंडे की ऊपर की पट्टी पर ब्रश की सहायता से फेविकोल/गोंद की एक पतली परत लगाइए. उसके ऊपर चावल के दानों को फैला दीजिए. फिर ऊंगलियों व्दारा हल्के से दबाएं. उसके बाद अन्य कागज पर चित्र बने कागज पर उल्टा कर शेष चावल के दानों को झड़ा कर अलग कर लें. आप देखेंगे कि जितने क्षेत्र में फेविकोल/गोंद लगा है, चावल के दानों की पकड़ केवल उतने ही क्षेत्र पर होगी शेष दाने अलग हो जाएंगे. इसी विधि को अन्य पट्टियों व अशोक चक्र पर भी करें. चित्र पर चावल चिपक जाने के पश्चात् इसे 5 मिनट सूखने दें. इसके बाद चित्र को भली भाँति देखे कि कोई हिस्सा छूटा तो नहीं है. अगर छूटा हो तो उस हिस्से पर गोंद लगा कर चावल चिपकाएं. चावल के दाने चिपक जाने पर आप चावल से बने चित्र पर पुनः फेविकोल/गोंद की एक परत चढ़ा दें ताकि चावल से बने चित्र को मजबुती मिले और वह चित्र से अलग नहीं हों. उपरोक्त प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के 10 मिनट बाद आप तिरंगे झंडे को ब्रश की सहायता से रंग दें. इसी प्रकार आप बाघ, मोर, आम, कमल आदि अन्य राष्ट्रीय प्रतीक भी बना सकते हैं. तो चलिए चित्र बनाइए और अपने गणतंत्र दिवस को रंगो से सजाइए.

Visitor No. : 6721553
Site Developed and Hosted by Alok Shukla