विज्ञान के खेल

जादुई गुब्बारा

लेखिका – कविता कोरी

आज हम आपको रसायन शास्त्र का एक बड़ा ही मजेदार प्रयोग बता रहे हैं जिसमें आपको अम्ल और क्षार की रासायनिक क्रिया देखने और समझने को मिलेगी. बच्चों के लिए यह एक मजेदार खेल भी है, जिसके माध्यम से वे रसायन शास्त्र के नियम आसानी से समझ सकते हैं. विज्ञान के रोचक प्रयोग बच्चों के लिए ना सिर्फ विज्ञान को सीखना व समझना आसान बना देते हैं, बल्कि उनके बाल मन से विज्ञान का डर भी दूर हो जाता है.

    

आवश्यक सामग्री: - गुब्बारा, कीप, खाने वाला सोड़ा- 2 चम्मच, सिरका – 300 मिली.

विधि: -

  1. एक गुब्बारे में कीप लगा कर इसमें खाने वाला सोडा डालिए.
  2. अब सिरके से आधी भरी बोतल के मुंह पर यह गुब्बारा चढ़ा दीजिये.
  3. गुब्बारे के अन्दर भरा सोडा धीरे-धीरे सिरके की बोतल में जाने दीजिये और देखिये एक मजेदार रासायनिक क्रिया.
  4. आप देखेंगे की बोतल के मुंह पर चढ़ा गुब्बारा तेज़ी से फूल जाता है.

गुब्बारा फूलने का कारण - सिरका असल में एसिटिक एसिड होता है और बेकिंग सोड़ा एक क्षार होता है. दोनों की रासायनिक क्रिया से तेज़ी से कार्बन-डाई-ऑक्साइड गैस बनती है जो इस गुब्बारे को फूला देती है.

Visitor No. : 6704265
Site Developed and Hosted by Alok Shukla