छत्तीसगढ़ी पहेलियां

संकलनकर्ता - कु. सरोजिनी, कक्षा आठवीं, नवापारा कर्रा पाली कोरबा

  1. पहरी ले उतरे झिलमिल कुकरा.
    अनुवाद- पहाड़ से उतरे पंख फैलाकर मुर्गा

    उत्तर - झाड़ू (बहरी) - पहाड़ से जंगली पौधे से झाडू बनती है.

  2. छितका कुरिया म बाघ गुर्राए.
    अनुवाद- छोटे घर में बाघ की आवाज

    उत्तर - जाता (आटा चक्की) - घरों के जाता से निकलने वाली आवाज.

  3. भुंजल मुसवा रूख चढ़ें.
    अनुवाद- जला हुआ चूहा पेड़ चढ़ें.

    उत्तर - कुल्हाड़ी (टांगिया) - भट्ठी में तपाकर कुल्हाड़ी बनाते हैं.

  4. बीच तलाव में टेड़गी परसा.
    अनुवाद- तालाब के बीच में टेढ़ी मेढ़ी पलाश का पेड़.

    उत्तर - झिंगा मछली (चिंगरी)

  5. एक झन टूरी बीख टोनही.
    अनुवाद- एक लड़की भयंकर टोनही (तीखी)

    उत्तर - मिर्ची (मिरचा)

हिन्दी पहेलियां

संकलनकर्ता - कुलदीप यादव कक्षा छठवीं, नवापारा कर्रा पाली कोरबा

  1. अंग्रेजी में ज्यादा होता है, हिन्दी में है पक्षी
    सावन में पंख पसारे,बुझो एक पहेली अच्छी

    उत्तर - मोर

  2. सीधी होकर नीर पिलाती
    उल्टी होकर दीन कहलाती

    उत्तर - नदी

  3. कांटों से निकले, फूलों में उलझे
    नाम बताओ तो समस्या सुलझे

    उत्तर - तितली

  4. एक तालाब रस भरा, बेल पड़ी लहराए
    फूल खिला बेल पर, फूल बेल को खाए

    उत्तर- दीया और बाती

  5. पढ़ने में लिखने दोनों में, मैं आता काम
    कलम नहीं, कागज नहीं, बतलाओ क्या मेरा नाम?

    उत्तर – चश्मा

Visitor No. : 6719943
Site Developed and Hosted by Alok Shukla