कला

पुरानी सामग्री से पज़ल गेम


लेखक - सूरज कुमार पाल एवं कौशल पाल,शास.प्राथ.शाला गड़रियापारा, लाखासर

  

सामग्री :- पुराने कार्ड, कैलेण्डर, पुरानी पुस्तक (चित्रों वाली), गोंद व कैंची.

विधि :- पुराने कार्ड, कैलेण्डर आदि को दिए गए चित्र की तरह साइज़ के अनुसार जमा लें. पुरानी पुस्तकों से बड़े आकार के चित्रों को काटकर अलग कर लें. इन चित्रों को गोंद लगाकर जमाये हुए कार्डों पर चिपका दें. कुछ समय पश्चात् दिए गए चित्र के अनुसार कार्ड को काटकर अलग कर लें. इसी प्रकार अन्य Puzzles का निर्माण भी किया जा सकता है.

विशेष :- कैलेण्डर कार्ड के स्थान पर पुराने ताश के पत्तों व कॉपी के पुठ्ठों का उपयोग भी कर सकते हैं

Visitor No. : 6721415
Site Developed and Hosted by Alok Shukla