सामान्‍य ज्ञान

चाचा नेहरू का बच्चों से प्रेम

जवाहरलाल नेहरू भारत के पहले प्रधानमंत्री थे. उन्हें बच्चों से बहुत प्रेम था. इसीलिये बच्चे उन्हें प्रेम से चाचा करहते थे. तीन मूर्ति भवन प्रधानमंत्री का सरकारी निवास था. एक दिन तीन मूर्ति भवन के बगीचे में नेहरू जी टहल रहे थे. अचानक उन्हें एक बच्चे के रोने की आवाज़ सुनाई दी. नेहरू जी को पेड़ों के बीच एक छोटा सा बच्चा दिखाई दिया, जो जोर-जोर से रो रहा था. नेहरू जी ने बच्चे को उठाकर अपनी बाँहों में लेकर उसे थपकियाँ दीं और झूला झुलाया तो बच्चा चुप हो गया और मुस्कुराने लगा. बच्चे को मुस्कुराते देख चाचा खुश हो गए और बच्चे के साथ खेलने लगे। जब बच्चे की माँ वहाँ पहुँची तो बच्चा नेहरूजी की गोद में मंद-मंद मुस्कुरा रहा था.

Visitor No. : 6701872
Site Developed and Hosted by Alok Shukla